मिर्ज़ापुर जनपद में अदालत से वारंट जारी होने के बाद भी हाजिर न होने वाले फरार चल रहे चार वारंटियों को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया, थाना विन्ध्याचल पुलिस ने फरार एक वारण्टी परमेश्वर पुत्र नरोत्तम निवासी मडगुड़ा गोपालपुर थाना विन्ध्याचल को घर से गिरफ्तार किया, थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा भी एक वारण्टी श्याम बली पुत्र रामसदल निवासी वारबघौड़ा थाना राजगढ़ को गिरफ्तार किया गया, इसी क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा दो फरार वारण्टी 1. भुवाल पुत्र प्यारे निवासी रामपुर थाना कोतवाली देहात व 2. अशोक पुत्र बुद्दु निवासी जौसरा थाना कोतवाली देहात को उसके घर से गिरफ्तार किया, गिरफ्तार सभी वारंटियों को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया, तो वही जनपद के अलग अलग थानों पर सात व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिसमे थाना कोतवाली देहात में 02, थाना कछवां में 01, थाना अदलहाट में 01, थाना अहरौरा में 01, थाना ड्रमण्डगंज में 02 कुल 07 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता धारा 170/126/135 में चालान किया गया,