मिर्जापुर थाना चुनार क्षेत्र के सुंदरपुर तिराहा के पास में बीती रात बेकाबू ट्रक ने पशु पालक के साथ सड़क पार कर रहे 53 भेड़ो को कुचल कर फरार हो गया, तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने भेड़ो को इतनी बुरी तरह से रौंदा की देखने वालों के रौंगटे खड़े हो गए, 50 भेड़ो की तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, दुर्घटना कर ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया, बताया गया कि भेड़ पालक जंगल से भेड़ को चराकर घर ले जाते समय रास्ते में हादसा हुआ,