मिर्जापुर प्रयागराज के बीच ट्रेन नम्बर 20802 में आज RPF ने ट्रेन में चलने वाले अवैध वेंडरों विरूद्ध प्रयागराज से मिर्जापुर के बीच ट्रेन में अवैध रूप से खानपान बेचते हुए छः लोगो पकड़ा, जिसमे दिलीप कुमार निवासी थाना मड़िहान, प्रभात कुशवाहा निवासी मेजा रोड जिला प्रयागराज, चंदन कुमार निवासी विंध्याचल, दीपू निवासी विंध्याचल, शिव बहादुर भारती निवासी मेजा जिला प्रयागराज राहुल निवासी करारी जिला कौशांबी गिरफ्तार व्यक्तियो पर मुकदमा दर्ज आगे की कानूनी कार्यवाही की गई ,