मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी मंदिर पर डियूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की आज हर तरफ उनके सराहनीय कार्य की चर्चा जमकर हो रही है, दरसल आज माँ विंध्यवासिनी देवी दरबार में राजस्थान से दो वृद्ध दम्पप्ति माँ की दर्शन पूजन करने के लिए व्हील चेयर से पहुंचे थे, डियूटी में तैनात पुलिस कर्मियों की नजर जब उन पर पड़ी तो वृद्धजनों को व्हीलचेयर सहित गोद में उठाकर मंदिर प्रांगण में लेकर आएं और गोद मे उठाकर माँ विन्ध्यवासिनी देवी की झांकी दर्शन कराए, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की अनुठा पहल की चारो तरफ चर्चा हो रही है, वृद्ध दंपति ने बताया कि भीड़ देखने के पश्चात लगा कि वह माँ का दर्शन नहीं कर पाएंगे, लेकिन डियूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने सहयोग किया तब जाकर मुझे माँ विंध्यवासिनी देवी दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त हुआ ,