maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल मंदिर पर तैनात पुलिसकर्मियों की हो रही हर तरफ चर्चा वृद्ध महिला को भव्य कराया माँ के दर्शन Posted : 15 February 2025

मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल मंदिर पर तैनात पुलिसकर्मियों की हो रही हर तरफ चर्चा वृद्ध महिला को भव्य कराया माँ के दर्शन

मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी मंदिर पर डियूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की आज हर तरफ उनके सराहनीय कार्य की चर्चा जमकर हो रही है, दरसल आज माँ विंध्यवासिनी देवी दरबार में राजस्थान से दो वृद्ध दम्पप्ति माँ की दर्शन पूजन करने के लिए व्हील चेयर से पहुंचे थे, डियूटी में तैनात पुलिस कर्मियों की नजर जब उन पर पड़ी तो वृद्धजनों को व्हीलचेयर सहित गोद में उठाकर मंदिर प्रांगण में लेकर आएं और गोद मे उठाकर माँ विन्ध्यवासिनी देवी की झांकी दर्शन कराए, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की अनुठा पहल की चारो तरफ चर्चा हो रही है, वृद्ध दंपति ने बताया कि भीड़ देखने के पश्चात लगा कि वह माँ का दर्शन नहीं कर पाएंगे, लेकिन डियूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने सहयोग किया तब जाकर मुझे माँ विंध्यवासिनी देवी दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त हुआ ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel