मिर्जापुर विन्ध्याचल धाम में आज माघी पूर्णिमा के दिन माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में प्रयागराज महाकुंभ स्नान से लौट कर आने वाले दर्शनथियो का जनसैलाब उमड़ पड़ा , दर्शनथियो की भारी भीड़ के चलते विंध्याचल धाम के गलियों, गंगा घाटों और बाजारों में पैर तक रखने तक की जगह नहीं रही है, दर्शन पूजन करने वाले श्रद्धालुओ की लम्बी लम्बी लाइन लगी रही, हर कोई माँ की एक झलक पाने को उत्साहित रहा, पूरा विन्ध्यधाम माता के जयकारे से गूंजमान रहा ,