मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बीती देर रात विंध्याचल पहुंचकर दर्शन पूजन करने महाकुंभ से आये श्रद्धालुओ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, विंध्याचल में प्रतिदिन काफी बड़ी संख्या में दर्शनार्थी मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन करने आ रहे हैं, जिसके मद्देनजर बीती रात जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विंध्याचल पहुंचकर मंदिर तथा प्रमुख मार्गों पुरानी वी0आई0पी0, न्यू वी0आई0पी0 मार्ग, सदर बाजार एवं पक्का घाट मार्ग तथा विंध्य कॉरिडोर परिसर का निरीक्षण कर ड्यूटी प्वाइंट पर लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि दर्शनथियो के आने का सिलसिला 15 फरवरी तक ऐसी ही बने रहने की संभावना है, इसके लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी की ड्यूटी 15 फरवरी तक लगाई गई है, ताकि श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन प्राप्त हो सके,