मिर्ज़ापुर जनपद के अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आज दहेज हत्या मामले में दो आरोपियों को 7-7 साल कारावास व 10-10 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी, घटना थाना मड़िहान की है, महिला को दहेज हत्या के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर दहेज की मांग को पूरी करने पर सरिता को मारकर अपने घर के पीछे कुएं में फेंक दिए थे, मामले में अपर सत्र न्यायाधीश, कक्ष संख्या-01 की अदालत में दोषसिद्ध होने पर दोनों अभियुक्तों 1.रामलाल पटेल पुत्र स्व0 रामनाथ पटेल निवासी ददरा मुतलके रामपुर थाना मड़िहान व 2.बसन्तलाल पटेल पुत्र रामलाल पटेल निवासी ददरा मुतलके रामपुर थाना मड़िहान को 07-07 वर्ष के कारावास एवं ₹ 10-10 हजार के अर्थदण्ड की सजा सुनायी ,