मिर्ज़ापुर विंध्याचल परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह ने तीनों जनपदों के पुलिस अधीक्षकों के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा करते हुए निर्देशित किया की आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे ट्वीटर, वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, सहित अन्य प्लेटफार्म पर नजर रख्खी जाए, लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण हो एवं फरार, पुरस्कार घोषित अभियुक्तों व वारंटियों को गिरफ्तारी हो, पिछले 10 वर्षों में चोरी, लूट, व अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया जाए, अवैध शराब एवं अवैध शस्त्र रखने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, जनपद के टॉप 10-अपराधियों के विरुद्ध गुंडा ,गैंगस्टर ,14(1)के अंतर्गत जब्तीकरण कराते हुए ऐसे अपराधियों का जमानत निरस्तीकरण तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कठोरतम कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये ,