maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर न्यूज बुलेटिन के खबर का असर दाना भुजने वाले को पीटने वाले चार लोग गिरफ्तार Posted : 18 February 2025

मिर्ज़ापुर न्यूज बुलेटिन के खबर का असर दाना भुजने वाले को पीटने वाले चार लोग गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर न्यूज बुलेटिन के खबर का असर, खबर पोस्ट होते ही पुलिस एक्शन मुड़ में, मिर्ज़ापुर के थाना शहर कोतवाली के सदर तहसील गेट पर दाना भुज बेचने वाले गरीब की कुछ लोगो द्वारा जमकर दिनदहाड़े जमकर पिटाई कर दी गयी, मिर्ज़ापुर न्यूज बुलेटिन के खबर का असर हुआ कि पुलिस ने पिटाई करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि चोटिल पक्ष के राजा राम भूज पुत्र स्व0 मुसईराम के लिखित तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना पर धारा 115(2)/ 352/351(2) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट (323/504/506 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे चोटिल पक्ष को मारने वाले 04 अभियुक्त 1.अमृत लाल भुज पुत्र जमुना प्रसाद 2. अमन 3.अर्जुन 4. हर्ष पुत्रगण अमृत लाल निवासी महुवरिया विश्वकर्मा कालोनी को गिरफ्तार किया गया उचित कार्यवाही की जा रही है ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel