maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने जनपद में शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैैयारियों का बैठक में लिया जायजा Posted : 18 February 2025

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने जनपद में शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैैयारियों का बैठक में लिया जायजा

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने शुरू होने वाली माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा के सम्बन्ध में जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेटो एवं केन्द्र व्यवस्थापको के साथ बैठक कर जायजा लेते हुए दिशा निर्देश दिया, 24 फरवरी से बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ होकर 12 मार्च 2025 तक चलेगी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी, प्रथम पाली प्रातः 08ः30 बजे से 11ः45 बजे तक तथा द्वितीय पाली 02 बजे 05ः15 तक होगी, उन्होंने बताया कि 117 परीक्षा केन्द्रो पर कुल 72784 छात्र जिसमें हाईस्कूल के 35913, इण्टरमीडिएट के 36871 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत 08 जोनल मजिस्ट्रेट, 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 117 स्टैटिक मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गई हैं, बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी केन्द्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करे कि परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल फोन का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा, परीक्षाएं सी0सी0टी0वी0 कैमरे की निगरानी में आयोजित कराई जाए, बालिकाओं की तलाशी के लिए महिला शिक्षक अथवा महिला ही तलाशी करें, उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थितियों में अधिकतम आधा घंटा देरी से आने वाले परीक्षार्थियों को बैठने की अनुमति दी जाएगी,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel