maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र जिला जेल की विद्युत आपूर्ति 20 फरवरी को बाधित रहेगी Posted : 18 February 2025

मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र जिला जेल की विद्युत आपूर्ति 20 फरवरी को बाधित रहेगी

मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र जिला जेल की विद्युत आपूर्ति 20 फरवरी को सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 तक बाधित रहेगी , ये जानकारी उपखंड अधिकारी दीपक पटेल द्वारा देते हुए बताया गया कि 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र जिला जेल से होने वाली आपूर्ति आरबीएसएस योजना के अंतर्गत जर्जर तार बदलकर नए तार लगाए जाने के कारण विद्युत आपूर्ति 20 फरवरी को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 तक बाधित रहेगी, जिससे अनगढ़, डंकीनगंज, पुरानी दशमी, तेलियागंज के आसपास की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel