मिर्ज़ापुर विंध्याचल माँ विंध्यवासिनी देवी के दरबार मे लाखो श्रद्धालुओ ने शीश नवाज लिया आशीर्वाद, विंध्याचल माता रानी के दरबार में भक्तो के जयकारे से पूरा विंध्यधाम गुजमान रहा, आज भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ स्नान कर माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में दर्शन पूजन करने पहुंचे, भले चारो तरफ जाम का झाम लगा हो लेकिन भक्तो की आस्था पूरे जाम पर भारी दिखाई पड़ रही,