
मिर्ज़ापुर लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल 150वी जयंती के पर 31 अक्टूबर को जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के दिशा निर्देशन मे सरदार पटेल चैराहा भरूहना से सिटी क्लब तक रन फार यूनिटी कार्यक्रम के तहत कुल 2.5 किलोमीटर का मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है, सरदार पटेल चैराहा भरूहना से यह मैराथन दौड़ रन फार यूनिटी कार्यक्रम दिनांक 31 अक्टूबर को पूर्वान्ह 07 बजे से प्रारम्भ कर तहसील चैराहा पुलिस लाइन, पेट्रोल पम्प तिराहा कचहरी होते हुए सिटी क्लब सभागार मे समापन किया जाएगा, उपरोक्त कार्यक्रम में पुरूष व महिला खिलाड़ी एन0सी0सी0, एन0एस0एस0 की छात्र-छात्राएं के अलावा के जनपद के नागरिक शामिल होंगे, जिलाधिकारी ने जनपद के सभी सम्मानित नागरिको से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या मे कार्यक्रम मे शामिल होकर अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करे जिससे कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जा सके,


