मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे, यह कार्यक्रम बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों के प्रधान एवं प्रधानाध्यापको के लिए आयोजित किया गया था, पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित पर संगोष्ठी की शुरुआत किया, विधायक जी ने अपने उद्बोधन मे कहा की आज बेसिक विद्यालयो का शिक्षा का वातावरण बेहतर हुआ है, साथ ही साथ विद्यालय कायाकल्प के माध्यम से विद्यालय का विकास कैसे हो आप सभी को मिलकर इस क्षेत्र में कार्य करने की जरूरत है, आगे उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सानिध्य मे आज बेसिक शिक्षा परिषद की बेहतर विद्यालय एवं शिक्षा का माहौल बना है, अच्छी गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जा रही है, बेहतर विद्यालय एवं शिक्षा का माहौल बनाने के लिए धन की कोई कमी नही है, इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार राय, प्राथमिक शिक्षा संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, एडीअओ पंचायत रिशु गुप्ता, व तमाम अन्य लोगो के साथ बड़ी संख्या में अध्यापक एवं प्रधान गण मौजूद रहे, इसके बाद विधायक जी पटेहरा के ग्राम हरदी मिश्र, राजगढ़ के ग्राम लूसा, व सतेशगढ़ के ग्राम कूबां खुर्द में दुःखद खबर पर की जानकारी होने पर उनके घर पहुंचकर परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की ,