मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज क्षेत्र में तूफानी दौरा किया, विधायक जी शादी समारोह, क्षेत्रवासियों से शिष्टाचार मुलाकात सहित कई दुखद परिजनो के घर पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे, सर्वप्रथम मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अहरौरा के पट्टीखुर्द में मुन्ना प्रजापति के पुत्री की शादी मे शामिल होने पहुंचे, वह से विकासखंड नरायनपुर के ग्राम रेहिया में संजय सिंह की पुत्री की शादी मे शामिल हुए, ग्राम रेहिया के रहने वाले योगेंद्र सिंह बाबा के यहां लड़की की शादी में शामिल होने महावीर लान परषोधा पहुंचे, वहा से ग्राम कोटवा में संजय कोटेदार के निवास पहुंचकर उनकी माता के निधन पर दुःख प्रकट किया, इसी तरह ग्राम पटेहरा मर राकेश सिंह उर्फ लल्लू के यहां पहुंचकर उनकी पत्नी के निधन पर विधायक जी ने अपनी शोक श्रद्धांजली अर्पित कर ग्राम पटेहरा कला में ही कमल नयन तिवारी के घर पहुंचकर उनके पुत्र के निधन पर शोक श्रद्धांजली अर्पित की, इसी गांव में भ्रमण कर विधायक जी ने क्षेत्रवासियों से शिष्टाचार मुलाकात कर लोगो का हालचाल भी लिया, इसी तरह से देर रात्रि तक पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल क्षेत्र सहित अन्य विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रमो में शामिल होने पहुंचते रहे ,