मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज मंडल राजगढ़ के ग्राम मटिहानी में संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनाने के बाद अपने दर्जनों अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए, विधायक जी मंडल राजगढ़ के ग्राम मटिहानी में संत रविदास जयंती कार्यक्रम में पहुंचे, कार्यक्रम के संयोजक संत कुमार भारती ने पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल को माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया, विधायक जी संत शिरोमणि रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया, विधायक जी ने कहा कि संत रविदास जी ने समाज मे व्याप्त बुराइयों, कुरीतियों एवं सामाजिक भेदभाव को दूर करने के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया, उन्होंने कहा कि मैं ऐसे संत महापुरुष को मैं नमन करता हूं, उसके बाद विधायक जी शादी समारोह, तिलक समारोह सहित अपने दर्जनों अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए,