मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अपने विधायक निधि से अपने विधानसभा क्षेत्र के सतेशगढ़ कोठिलवां स्थित ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में 10 लाख रुपये से बच्चो पढ़ने के लिए दो कमरों निर्माण कराया गया, आज विद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं लोकार्पण में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने विधायक निधि से बने दोनों कमरों का फीता काटकर लोकार्पण कर कहा कि शिक्षा से ही विकास संभव है, हमारी सरकार में शिक्षा के क्षेत्र मे युवाओं को बेहतर एवं तकनीकी शिक्षा देकर उनको रोजगार दिया जा रहा है, इस अवसर पर वाराणसी के पूर्व मेयर कौशलेंद्र सिंह, चंद्रमणि सिंह, राज बहादुर सिंह, गौतम सिंह, ओम प्रकाश सिंह प्रधान, दुखरन सिंह प्रधान, सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं व उनके अभिभावक मौजूद रहे ,