मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज चुनार विधानसभा क्षेत्र के कैलहट बाजार में अंश इंटरप्राइजेज बजाज शोरूम का उदघाट्न करने के बाद मिर्ज़ापुर जनपद से लेकर चंदौली जनपद तक दर्जनों शादी समारोह में शामिल होकर वरवधू को आशीर्वाद देने पहुंचे, सर्वप्रथम विधायक जी मंडल सतेशगढ़ के ग्राम तेंदुआ कलां में ओम कुमार सिंह उर्फ लल्ली सिंह के भतीजे के तिलक मे शामिल होने पहुंचे, उसके बाद चुनार विधानसभा क्षेत्र के कैलहट बाजार में अंश इंटरप्राइजेज बजाज शोरूम का उदघाट्न कर जनपद चंदौली में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह की पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए दी पार्क ग्रीन होटल एवं रिजॉर्ट चंदौली पहुंचकर शामिल हुए, वहा से पुनः विधायक जी अपने मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के अदलहाट बाजार स्थित कलावती वाटिका में पूर्व जिला पंचायत सदस्य छेदीलाल गुप्ता के यहां आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए, इसी तरह से मड़िहान के रहने वाले दिनेश दुबे की पुत्री की शादी में शामिल होने मां शारदा शक्ति लान बरौधा कचार पहुंचकर आशीर्वाद दिया, पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल दर्जनों कार्यक्रम करते हुए, नगर क्षेत्र के पूर्व सभासद भाजपा नेता सृष्टी नारायण मिश्र के यहां आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम में शामिल होने मां तारा लान जेपी पुरम कॉलोनी पहुंचे, देर रात्रि तक विधायक जी अन्य आधा दर्जन कार्यक्रमो शामिल होने के लिए आगे के लिए रवाना हुए ,