मिर्ज़ापुर में गजब बढ़ गए है चोरों के हौसले, आम पब्लिक के साथ साथ चोर अब खुलेआम पुलिस को भी चुनौती दे रहे है, हौसला बुलन्द चोरों ने शुक्रवार की रात आठ बजे जिगना थाने गेट के सामने खड़ी दरोगा की बाइक उड़ा दी, दिनभर थाने में काम करने के बाद जब दरोगा जी थाने के बाहर निकले तो देखा उनकी मोटरसाइकिल गायब है, उपनिरीक्षक चंद्रशेखर अपनी बाइक थाने के गेट सामने खड़ी कर थाने में काम में व्यस्त हो गए, जब रात करीब आठ बजे उपनिरीक्षक अपने आवास पर जाने के लिए थाने के बाहर निकले तो उनकी बाइक गायब थी ,