मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली कटरा व थाना कछवा में साइबर अपराधियो के शिकार हुए दो लोगो के साथ फ्राड के पैसे को साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा उनके खाते में वापस कराया गया, पहला मामला थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के छोटी बसही के रहने वाले अजय सोनकर पुत्र लल्लु सोनकर द्वारा दिनांकः 24 जून को थाना कोतवाली कटरा के NCRP पोर्टल पर फोन-पे के माध्यम से खाते से ₹ 30,000/- की ठगी की शिकायत किया था, आज पुलिस ने शिकायतकर्ता के बैंक खाते में ₹18,000/- वापस कराए, शेष होल्ड रुपयों को वापस कराने की प्रक्रिया की जा रही है, तो वही थाना कछवा करहर गडौली के रहने वाले प्रवीण चौबे पुत्र राजीव चौबे ने 09 जुलाई को थाना कछवा के NCRP पोर्टल पर शिकायती किया कि पैसा दुगुना करने के नाम पर अज्ञात लोगो द्वारा ₹ 24,000/- की ठगी की गयी थी, आज थाना कछवां पुलिस टीम द्वारा शिकायतकर्ता के बैंक खाते में ₹ 24,000/- रुपये वापस कराए गये, खाते में पैसे वापस आने पर आवेदक द्वारा पुलिस एवं साइबर क्राइम टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया ,