भदोही जनपद के कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े जुआ के अड्डे पर छापा मारा पुलिस ने जुआ खेलते कुल 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया, माल फड़ व जामातलाशी में पुलिस ने 2,11,987 रुपए नकद और 4 ताश की गड्डी बरामद किया, ये सभी जुआरी एनआरएस वेडिंग लॉन के एक कमरे में बीती देर रात जुआ खेल रहे थे, मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने वेडिंग लॉन को चारों तरफ से घेर कर छापेमारी की कार्रवाई की, आरोपियों के पास व जामातलाशी में पुलिस ने 2,11,987 रुपए नकद और 4 ताश की गड्डी बरामद किया, साथ ही जुआरियों के आधा दर्जन के करीब मोटरसाइकिल भी बरामद किया, पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा-112 बीएनएस और सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही को पूरा किया,