मिर्ज़ापुर सावन के पहले सोमवार को जनपद के सभी शिवालयों पर आज शिव भक्तों का जनसैलाब दिखाई दिया, पूरा वातावरण हर हर महादेव से गुंजयमान रहा, नगर के ताड़केश्वर महादेव मंदिर, पंचमुखी महादेव मंदिर, बुढेनाथ मंदिर पर भक्तों की ज्यादा भीड़ रही, हर भक्त बाबा भोलेनाथ को गंगाजल, के साथ दूध और भांग का मिश्रण व बेलपत्र भगवान शिव को अर्पित किया, शिवालयों के बाहर भोर से ही दर्शन करने के लिए भक्तों की लम्बी कतार लगी रही, भक्तों की सुरक्षा के लिए हर शिवालयों पर पुलिस टीम की तैनाती की गई थी ,