मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने आज उर्वरक की दुकानों का औचक निरिक्षण किया, मेव सम्राट खाद भंडार लहंगपुर के उर्वरक गोदाम मे 319 बोरी यूरिया, 106 बोरी डी0ए0पी0, 20 बोरी एन0पी0 के पाया गया बिक्री रजिस्टर और बिक्री रसीद मे किसानों को दी गयी मात्रा में भिन्नता पायी गयी, और नैनो, जिंक इत्यादि की टेंगिग भी प्रकाश में आया, जिसको किसानों से दूरभाष नम्बर पर बात कर भी सत्यापित किया, जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित दुकान को सीज करते हुए एफ आई आर करने का निर्देश दिया, किसानों द्वारा शिकायत किया गया की लालपुर मे स्थित एग्री जंक्शन केंद्र और भावा बाजार मे स्थित भारती खाद भंडार द्वारा अधिक दर पर उर्वरक का विक्रय किया जाता है, निरिक्षण के दौरान दोनों दुकानदार दुकान बन्द कर भाग गए और मोबाइल स्विच आफ कर लिए, जिसके क्रम में सम्बंधित दोनों दुकानों को सीज करते हुए एफआईआर करने का निर्देश दिया गया, जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में यूरिया, डीएपी उर्वरक कि पर्याप्त स्टाक मौजूद है जिसका प्रेषण नियमित रूप से कराया जा रहा है,