मिर्जापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के गंगानदी का शास्त्री पुल जो कई जनपदो को जोड़ता है, आज शास्त्री पुल से एक प्रेमी जोड़े ने सीधा गंगानदी में छलांग लगा दिया, आते जाते लोगो जब दिनों प्रेमी जोड़ों को गंगानदी में छलांग लगाते देखा तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दिया, सूचना मिलते ही क्षेत्री पुलिस SDRF टीम के साथ पहुंचकर मोटर बोट से गंगानदी में दोनों की तलाश में जुट गई, युवक की पहचान अघौली गांव के रहने वाले छन्नूलाल पुत्र निखिल उम्र करीब 22 वर्षीय और युवती की पहचान कृति पुत्री हरिनाथ निवासी धौरुपुर पोखरा के रूप में बताया गया, SDRF टीम गंगा की तेज बहाव में मोटरबोट से दोनों की डूबे लोगो की तलाश कर रही है, गंगा में कूदने वाले दोनों परिवारों के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए है, दोनों के एक साथ गंगा में कूदने के पीछे के कारणों सही जानकारी निकल कर नही मिल सकी है, चर्चा है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते होंगे , पूरे मामले का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही निकलकर सामने आएगा,