मिर्ज़ापुर राजगढ़ क्षेत्र व जमालपुर क्षेत्र में अलग अलग घटनाओं में सर्पदंश से दो महिलाओं की मौत हो गई, विकास खंड राजगढ़ के कोन गढ़वा में बीते देर रात को 38 वर्षीय पत्नी प्रेमलता को सोते समय सांप ने कांट लिया, बताया गया कि प्रेमलता पत्नी जितेन्द्र कुमार अपने घर मे चौकी पर सो रही थीं, उसी दौरान उन्हें सांप ने काट लिया, उनके चिल्लाहट को सुनकर उनके पास पहुंचे परिजन इलाज के लिए सोनभद्र जिला अस्पताल ले गए, इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई, दूसरी घटना जमालपुर क्षेत्र के हसौली ग्राम पंचायत मचखानी गांव की है, शिवकुमारी उम्र 50 वर्ष को रात में चारपाई से उतरते समय जहरीले सर्प ने उन्हें डंस लिया, सर्पदंश के बाद वह शिवकुमारी अचेत हो गईं, परिजन उन्हें इलाज के लिए वाराणसी रामनगर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई ,