मिर्ज़ापुर थाना राजगढ़ के दो सिपाहियो को एसएसपी मिर्ज़ापुर सोमेन बर्मा ने निलंबित कर दिया, दोनों सिपाहियों पर निर्दोष व्यक्तियो को फंसाने जबरन थाने ले जाने, उनके साथ दुर्व्यहवार करने के मामले को एसएसपी ने एक्शन लेते हुए, निलंबित कर सभी दोषी पुलिसकर्मियो पर विभागीय जांच बैठाई, निलंबित मु0आ0 मनोज कुमार राय तथा मु0आ0 रियाजुद्दीन खां, ये दोनों थाना राजगढ़ में तैनात रहे, पेट्रोलिंग के दौरान निरापराध व्यक्तियों से दूर्व्यवहार करने तथा बिना किसी उचित कारण प्रतीत होने पर थाने पर भेजे जाने पर दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, साथ ही उ0नि0 राम प्रवेश यादव, और थानाध्यक्ष रण विजय सिंह को अधीनस्थों पर नियंत्रण न रख पाने के कारण दोनों को लाइन हाजिर किया गया, सभी पुलिसकर्मियो पर विभागीय जांच बैठाई गयी ,