मिर्ज़ापुर में गंगानदी के जलस्तर को लेकर थोड़ी राहत भारी खबर आयी है, बीती रात 08 बजे गंगानदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु के ऊपर 76.850 मीटर पर जाकर स्थिर हो गया था, आज सुबह 08 बजे एमसीडी की रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर 0.25 सेंटीमीटर प्रति घंटे से पानी घटना शुरू हुआ है, सम्भवना है अब आगे पानी नीचे की ओर जाना चाहिए, आज शुक्रवार को चेतावनी बिंदु 76.7224 मीटर के अभी भी ऊपर 76.820 मीटर पर बह रही है, लेकिन बीते 12 घंटे में 03 सेंटीमीटर घटी है, मिर्ज़ापुर में गंगानदी का चेतावनी लेवल 76.724 मीटर है, तो खतरे के निशान 77.724 मीटर है , वर्तमान में गंगानदी का जलस्तर एमसीडी रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह शुक्रवार 08 76.820 मीटर दर्ज किया गया,