मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भिस्कुरी पहाड़ी स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने हॉकी के महान खिलाड़ी पद्मभूषण मेजर ध्यान चंद के चित्र पर माल्यार्पण कर, स्टेडियम में 29 से 31 अगस्त तक चलने वाले विभिन्न खेलो के भव्य खेल प्रतियोगिताओ का उदघाट्न किया, स्टेडियम में आयोजित विभिन्न खेल जिसमे हॉकी प्रतियोगिता, जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता एवं जूनियर बालक, बालिका पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता जैसे कई खेलो का आयोजन किया गया, जो 31 अगस्त तक चलेगा, विधायक जी खिलाड़ियों के खेल का आनंद लेते हुए, अपने संबोधन मे कहा कि आज प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता और प्रेरणा से खेल जगत को नई दिशा मिल रही है, प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों को न सिर्फ प्रोत्साहन दिया जा रहा है, बल्कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को नौकरी एवं सम्मानजनक अवसर भी प्रदान किए जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद जी का जीवन हर खिलाड़ी के लिए प्रेरणा है, खेल सिर्फ जीत-हार का माध्यम नहीं होता, बल्कि अनुशासन, संघर्ष और आत्मविश्वास का प्रतीक है, इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी, के साथ बड़ी संख्या मे विभिन्न खेलो के खिलाड़ी, व खेल प्रेमी मौजूद रहे ,