मिर्ज़ापुर में गंगानदी का जलस्तर 3.5 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ते हुए, आज दोपहर 12 बजे तक एमसीडी रिपोर्ट के अनुसार 73.50 तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान से करीब 04 मीटर दूर है, गंगानदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए तटवर्ती क्षेत्र कोन ब्लाक के हरसिंहपुर, मल्लेपुर, अनिरुद्धपुर पूरब पट्टी, धौरहरा, मुजाहेरा, कमासिन,, खुल्लुआ, लखनपुर, मवैया, जैसे कई गांव में रहने वाले ग्रामीणों को बाढ़ का खतरा सताने लगा है, वैसे तो जिला प्रशासन की बढ़ते गंगानदी के जलस्तर पर 24 घंटे नजर है, जिला प्रशासन द्वारा सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है, आपदा केन्द्र में 24 घंटे के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की डियूटी लगाई गयी है, हर घंटे गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है ,