मिर्ज़ापुर में धीरे धीरे गंगानदी का जलस्तर आगे बढ़ते हुए खतरे के निशान चेतावनी बिंदु की ओर बढ़ रहा, आज रविवार को दोपहर 12 बजे एमसीडी रिपोर्ट के अनुसार 72.350 मीटर के करीब दर्ज किया गया, जब कि मिर्ज़ापुर में गंगानदी के पानी का चेतावनी बिंदु 76.724 मीटर है, और अगर खतरे के निशान को देखा जाए तो 77.724 मीटर है, रविवार दोपहर 12 बजे गंगा का जलस्तर 72.350 मीटर दर्ज किया गया, 04 घंटे में गंगा के जलस्तर में 16 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई, गंगानदी का जलस्तर बढ़ने से चील्ह क्षेत्र के कोन ब्लाक के हरसिंहपुर, मल्लेपुर, अनिरुद्धपुर पूरब पट्टी, धौरहरा, मुजाहेरा, कमासिन,, खुल्लुआ, लखनपुर, मवैया, जैसे कई गांव में किसानों को अपनी फसल बाढ़ के डूबने की चिंता सताने लगी है, बरहाल जिला प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए 37 चौकी बनाई है, जिला मुख्यालय पर बाढ़ आपदा केन्द्र खोल उसमे 24 घंटे के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की बदल बदल कर डियूटी लगाई गयी है, गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर पर नजर रख्खी जा रही है ,