मिर्ज़ापुर भाजपा नेता मनोज जायसवाल आज संत रविदास की जयंती मनाने घुरहूपट्टी पार्क पहुंचे, उन्होंने संत रविदास के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको याद कर कहा कि जाति के आधार पर देश में कोई भी महान नहीं हो सकता है, संत रविदास जी ने समाज और देश के उद्धार के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया था, जब सामाजिक विषमता चरम पर थी, छुआछूत का स्थान उच्च शिखर पर था, समाज में कटुता और विषमता के कारण मानवता अट्टहास कर रही थी, उनका कहना था कि जाति के आधार पर देश में कोई महान नहीं हो सकता, कर्म के आधार पर ही व्यक्ति की महानता का पता चलता है, संत रविदास ने दृढ़ता, तल्लीनता के साथ अपने कर्म को करते हुए हर क्षण बुराई दूर करने का प्रयत्न करते रहे, उनको एक तरफ परिवार चलाने, तो दूसरी तरफ चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा था, संत रविदास शरीर की शुद्धता के लिए नहीं, बल्कि मन की शुद्धता के लिए प्रेरणा देते थे, इसके संबंध में तमाम अनछुए प्रश्न और कहानियां है, मानव जीवन के नैतिक मूल्यो के स्थापना के लिए समाज मे भेदभाव और वैमनस्यता नही होनी चाहिए, उन्होंने हिन्दू समाज को एक करने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया, देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बिना किसी भेदभाव के सबको योजनाओं का लाभ दिया है, सबका साथ सबका विकास की सोच पर विकास की गति को आगे बढ़ाने का काम मोदी जी कर रहे है, संत रविदास एवं बाबा भीमराव अम्बेडकर की सोच को लेकर आगे बढ़ते हुए अंत्योदय सोच की परिकल्पना को साकार करने का काम किया जा रहा है, इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ,