मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने जनपद में भारी वर्षा को देखते हुए कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय को 07 अगस्त तक बन्द रखने का निर्देश जारी किया, मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ द्वारा भारी वर्षा की सम्भावना जतायी है, आज दिनांक 04 अगस्त को भारी वर्षा से विभिन्न गांवो में अत्यधिक जल जमाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने दिनांक 05 अगस्त से 07 अगस्त तक के सभी परिषदीय राजकीय मान्यता प्राप्त सहायता प्राप्त, आई0सीए0ई0ए सी0बी0एस0ई0 बोर्ड के हिन्दी अंग्रेजी माध्यम के कक्षा नर्सरी से कक्षा.12 तक समस्त विद्यालय बन्द करने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने अपने आदेश के तहत कहा कि शिक्षक वर्कफ्राम होम के अन्तर्गत डी0बी0टी0ए यू0 डायस प्लस एवं विभागीय कार्यो का सम्पादन करना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही जिन विद्यालयों में जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ चैकी व रैन बसेरा बनाया गया है उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे,