मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगावार के निर्देश पर जिला स्तरीय बाढ़ कन्ट्रोल रूम 24X7 पहले से क्रियाशील है, आमजन से अपील की गई है की वे अतिवर्षा की वजह से जलभराव वाले गांवों, स्थानों और बढ़े जलस्तर वाले क्षेत्रो में यदि किसी प्रकार समस्या हो तो सूचना कंट्रोल रूम के निम्न दूरभाष नंबरों पर अवगत कराया सकतें है, जलभराव और बाढ़ की सूचना दे, ताकि समय पर राहत और बचाव कार्य किया जा सके, कंट्रोल रूम में चौबीसों घंटे अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे, समय पर सूचना मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा तत्काल राहत मुहैया कराया जा सके, कलेक्ट्रेट में स्थापित बाढ़ कन्ट्रोल रूम नम्बर - 05442-256357, टोल फ्री नंबर - 1077, तहसील सदर-05442-220188, तहसील चुनार-05443222413 मुख्य चिकित्साधिकारी -05442-252337, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी -9696148805, सिंचाई विभाग -05542-252589, विद्युत- 8004932170, ये कंट्रोल रूम सप्ताह के सभी सातों दिन 24 घंटे कार्यरत हैं,