मिर्ज़ापुर में लगातार हो रही बारिश की वजह से पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रवासियों के बीच नही पहुंच पा रहे थे, आज मौसम साफ होते होते ही पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में दौरा करते हुए क्षेत्र वासियों का हालचाल लिया, इस दौरान विधायक जी ने अदलहाट क्षेत्र के शिवाला मंदिर के पास श्रृंगारिका मेक ओवर एंड एकेडमी दुकान का फीता काटकर उदघाट्न भी किया, वापस लौटते समय नगर क्षेत्र के आमघाट में बबलू शर्मा व भरुहना स्थित सरस्वती बिहार कॉलोनी मे मातासहाय मिश्र जी के यहां अखंड रामचरितमानस पाठ पूर्णाहुति एवं प्रीतिभोज मे पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल शामिल होकर दोनों जगहों पर प्रसाद ग्रहण किया,