maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर के प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ बाढ़ को लेकर की बैठक मड़िहान विधायक भी रहे शामिल Posted : 05 August 2025

मिर्ज़ापुर के प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ बाढ़ को लेकर की बैठक मड़िहान विधायक भी रहे शामिल

मिर्ज़ापुर के प्रभारी मंत्री व यूपी सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता, नन्दी ने आज जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों के साथ जनपद में बाढ़ को लेकर बैठक की, बैठक में पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल व नगर विधायक भी मौजूद रहे, मंत्री जी ने बैठक में कहा कि बाढ़ प्रभावितों को हर सम्भव मदद किया जाए, राहत शिविरों में रह रहे लोगो को भोजन, नाश्ता गुणवत्तापूर्ण समय से कराएं उपलब्ध, पशुओं के लिए चारा/भूषा आदि की समुचित व्यवस्था के साथ ही शत प्रतिशत पशुओं का टीकाकरण करे, प्रत्येक पीएचसी, सीएचसी पर चिकित्सकों व दवाईयों की उपलब्धता करते हुए 24 घण्टे सक्रिय रख्खा जाए, बाढ़ क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में नाव व मोटरबोट की व्यवस्था रखे, साथ ही रात्रि के समय भी इमरजेंसी में उन्हें तैनात रखे, बाढ़ में क्षतिग्रस्त मकानों व फसलों, के नुकसान का सर्वे कराते हुए उचित मुआवजा व बीमा राशि उपलब्ध कराए, साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो के लोगो को तीन दिन के अन्दर शत प्रतिशत कोटेदार के माध्यम से राशन वितरण कराएं, बैठक में पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल व नगर विधायक के साथ जनपद सभी आलाधिकारी मौजूद रहे,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel