प्रयागराज में उफ़नाती गंगा मे आज नहाने गये पांच लड़के अचानक से डूबने लगे, जोर जोर से चिल्लाने लगे, स्थानीय लोगो ने लड़को की आवाज सुनकर दो लड़को क़ो बचा लिया, लेकिन तीन लड़को की डूबने से मौत हो गयी, घटना थाना थर्रवई क्षेत्र के मनसेता नदी भीम कुंड मंदिर के पास की है, जहां पांच लड़के आज बाढ़ के पानी मे नहाने गए थे, बारी बारी सब ने गंगा नदी मे छलांग लगाई, पानी गहरा होने क़ी वजह से पांचो लड़के तेज़ बहाव ने फ़स डूबने लगे, जोर जोर से चिल्लाने लगे, उनकी आवाज़ सुन कर पास खड़े कुछ स्थानीय तैराक नदी मे कूद कर दो लड़को बचा लिया, लेकिन तीन लड़के गहरे पानी मे डूब गए, सूचना मिलते ही पुलिस व NDRF टीम मौके पर पहुंचकर डूबे तीनो लड़को की तलाश शुरू की, काफी देर बाद गोता खोरो ने तीनो लड़को के शव को बरामदा कर ली, मरने वाले सभी लड़के एक ही गांव के रहने वाले थे,