मिर्ज़ापुर में गंगानदी में पानी बढ़ने की रफ्तार अब थम गयी है, जिससे जिला प्रशासन व तटवर्तीय क्षेत्रो के ग्रामीणों ने थोड़ी राहत की सांस ली, कल रात 08 बजे से गंगानदी का पानी स्थिर हो गया था, आज शाम 04 बजे तक गंगानदी का पानी 1/2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से नीचे की ओर जाना दर्ज किया गया, बीते एक सप्ताह से गंगानदी विकराल रूप धारण करते हुए खतरे के निशान 77.724 को पार कर, 78.450 मीटर तक पहुंच गयी थी, जो खतरे के निशान से 72.60 सेमी ऊपर चल रही थी, लेकिन कल रात 08 बजे पानी स्थिर हो गया था, आज शाम 04 बजे तक एमसीडी की रिपोर्ट में गंगानदी का जलस्तर 01 सेंटीमीटर लास्ट दो घंटे में नीचे की ओर बताया गया, मिर्ज़ापुर जनपद में बाढ़ से हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है, चारो तरफ गंगानदी ने हाहाकार मचा रख्खा है, आज मंगलवार को शाम 04 बजे तक गंगा खतरे के निशान से 70.60 सेमी अभी भी ऊपर बह रही, पानी घटने की रफ्तार 01 सेंटीमीटर प्रति दो घंटा दर्ज किया गया, मिर्ज़ापुर में गंगा नदी में खतरे का निशान 77.724 मीटर पर है, वर्तमान में आज शाम 04 बजे 78.430 मीटर दर्ज किया गया,