मिर्ज़ापुर जनपद में आज रविवार को आयोजित पीसीएस परीक्षा सम्पन्न हो गया, अलग अलग विद्यालयों में केंद बनाये गए थे, ए0एस0 जुबिली इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया, तथा जी0डी0 बिनानी पी0जी0 कालेज भरूहना, शिव इंटर कालेज तेलियागंज, व अन्य विद्यालय परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व अन्य अधिकारी विभिन्न परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण कर निरीक्षण करते रहे, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रा0 परीक्षा के प्रथम पाली में 6912 छात्रो में 3323 उपस्थित तथा 3589 अनुपस्थित एवं द्विताय पाली में 6912 छात्रो में 3293 उपस्थित तथा 3619 अनुपस्थित रहे,