कानपुर के बड़े उद्योगपति शुद्ध प्लस के मालिक दीपक खेमका को एक अनजान नम्बर से फोन कर जान से मारने की धमकी दी गयी, फोन करने वाले ने शुद्ध प्लस के मालिक दीपक खेमका से कहा है कि अगर व्यापार करना चाहते हो तो रुपए दो, नहीं तो जान से मार दिए जाओगे, घटना शुक्रवार की है, धमकी मिलने के बाद दीपक खेमका ने कोहना थाने में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है, कानपुर के पार्वती बागला रोड के रहने वाले दीपक खेमका शुद्ध प्लस पान मसाला प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के मालिक है, पूरे मामले की पुलिस काल डिटेल सीडीआर निकालकर जांच कर रही है,