मिर्ज़ापुर हलिया बड़ौहा में अज्ञात युवती का पेड़ से लटकता मिला शव दुष्कर्म कर हत्या की आशंका
मिर्ज़ापुर थाना हलिया क्षेत्र के गांव बड़ौहा सड़क के किनारे एक अज्ञात 18 वर्षीय युवती का पेड़ से लटकता शव देखकर आस पास के क्षेत्र के ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया , ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया , मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार जांच करते हुए पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , आशंका जताया जा रहा है कि युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर उसके शव को लाकर गांव बड़ौहा के पास सड़क के किनारे उसके रूपट्टा के सहारे लटका दिया गया है , बरहाल पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना हलिया पुलिस बल के साथ फॉरेंसिक एवं डॉग स्क्वाड टीम पहुचकर जांच में जुटी रही , प्रथम दृष्टया मृतका अज्ञात की उम्र करीब-18 वर्ष प्रतीत हो रही है , जो काले रंग की सलवार, गुलाबी रंग की कमीज व काले रंग का दुपट्टा धारण की हुई है , पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है ,