मिर्ज़ापुर पुलिस लाइन में चील्ह थाने के दरोगा को पुलिस कर्मियों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
मिर्ज़ापुर पुलिस लाइन में बीती देर शाम चील्ह थाने में तैनात दरोगा की मृत के बाद उन्हें नम आंखों से पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने दी अंतिम विदाई, दरसल पूरा मामला ये रहा कि कल शनिवार की दोपहर में चील्ह थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अनिल कुमार ओझा कल दोपहर थाने से थोड़ी दूर अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था, वे किराए के मकान में अकेले ही रहते थे, अनिल ओझा प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के मकरी गांव के रहने वाले थे, 1987 में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे, दो वर्ष बाद ही वह रिटायर होने वाले थे, वह लम्बे समय से मानसिक तनाव से जूझ रहे थे, कल शनिवार की दोपहर में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था, कल देर शाम मिर्ज़ापुर पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियो द्वारा मृतक के परिवार जनों की मौजूदगी में शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा राजकीय सम्मान के उपरान्त पार्थिव शरीर को कन्धा देकर गृह जनपद के लिए रवाना किया ,