मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में नवरात्र मेला तैयारी को लेकर 08 सितम्बर से 16 सितंबर तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में नवरात्र मेला की तैयारी को लेकर 08 सितम्बर से 16 सितंबर तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, अधिशासी अभियंता खण्ड द्वितीय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जनकारीदेते हुए बताया कि 8 सितंबर से 16 सितंबर तक बिन्ध्याचल व अष्टभुजा फीडर लाइनें प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बंद रहेंगी, इसके अतिरिक्त, धाम व कालीखोह फीडर लाइनें 8 से 10 सितंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रभावित रहेंगी, सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे पीने का पानी व अन्य आवश्यक कार्यों के लिए आवश्यक व्यवस्था पहले से कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो ,