मिर्ज़ापुर शास्त्री पुल पर ट्रक खराब होने से लगा लम्बा जाम रेंगते नजर आए गाड़ी पुलिस कर्मियों के छूटे पसीने
मिर्ज़ापुर कई जनपदों को जोड़ने वाला शास्त्री पुल पर आज दोपहर एक ट्रक खराब होने की वजह से लम्बा जाम लग गया, दोनों तरफ से रेंगते नजर आए गाड़ी, व्यवस्था संभाल रहे पुलिस कर्मियों के जाम छोडवाने में पसीने छूट गए, आज रविवार दोपहर को एक ट्रक शास्त्री पुल पर खराब होने से एक तरफ का आवागमन बाधित हो गया, दोनों ओर से आने जाने वाली गाड़ियों की काफी दूर तक लंबी कतार लग गयी, ट्रैफिक संभाल रहे पुलिस कर्मियों को धीरे धीरे एक ही लाइन से बारी बारी आने जाने वाली गाड़ियों को निकालने का मोर्चा संभालना पड़ा, एक तो वैसे ही प्रति दिन भारी आवागमन तो वही आज दूसरी तरफ जनपद में अर्हता परीक्षा पीईटी होने की वजह से कुछ ज्यादा ही जाम की स्थिति बन गई, सभी छोटी से बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें दोनों तरफ लगी रही,