मिर्ज़ापुर अहरौरा बांध में नहाने के दौरान डूबने से 16 वर्षीय युवक की मौत
मिर्ज़ापुर अहरौरा बांध में आज रविवार को नहाने के दौरान डूबने से 16 वर्षीय युवक की मौत हो गयी, बताया गया कि बेलखरा के श्रीरामपुर गांव का रहने वाला 16 वर्षीय शनि अपने कुछ दोस्तों के साथ बांध में नहाने गया था, वह बांध में जम्प कर नहा रहा था, इसी दौरान वह गेट से निकल रहे पानी में वह फंस गया, उनके साथ के दोस्तों ने शोर मचा आस पास के लोगो से मदद मांगी, लेकिन तब तक शनि पानी मे डूब गया, दोस्तो द्वारा ही उसके घर वालो को इसकी सूचना दी गयी, सूचना मिलते ही परिजन के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने खोज बिन की, सूचना पर पहुंची पुलिस भी स्थानीय गोताखोरों की मदद से रिस्क्यु किया, फिर पुलिस ने बांध के कर्मचारियों से गेट 23 नंबर खुलवाया, पानी के बहाव के साथ डूबे युवक शनि का शव बाहर निकला, पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा ले गयी, जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ,