मिर्ज़ापुर हलिया पुलिस ने पत्नी की पीटकर हत्या करने मामले में आरोपी पति को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना हलिया पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में कार्यवाही करते हुए अभियुक्त पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा , दरसल एक जल्लाद पति ने मामूली कहासुनी के बीच अपनी पत्नी को लाठी से इतनी बुरी तरह से मारा पीटा की इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गयी , मृत्यक के भाई रामकरन पुत्र स्वo डहरू मनगढा थाना हलिया के रहने वाले ने थाने पर नामजद लिखित अभियुक्त के विरुद्ध तहरीर दिया , जिसके आधार पर थाना हलिया पर धारा 304 भादवि पंजीकृत कर पुलिस आरोपी की तलाश करते हुए अभियुक्त बैरागी पुत्र सूरजमन निवासी अहुंगी थाना हलिया को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए जेल भेज दिया ,