मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल पहुचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का मड़िहान विधायक ने किया जोरदार स्वागत
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल पहुचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का मड़िहान विधायक ने किया जोरदार स्वागत , माँ विंध्यवासिनी देवी के धाम में स्वतंत्रदेव सिंह मत्था टेककर पूजन अर्चन किया , उसके बाद अष्टभुजा गेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ नहर की सफाई और सिल्ट हटाने के साथ ही हर घर नल से जोड़ने के मिशन की समीक्षा बैठक किया , जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह बीती रात ही पहुच गये थे , और रात ही विंध्यधाम में दर्शन पूजन किया , आज सुबह अष्टभुजा गेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए , कहा कि मोदी और योगी सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता को मिलना चाहिए , उन्होंने बताया कि बैठक में इस पर चर्चा किया गया है , हर व्यक्ति को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हर घर को नल से जोड़ने के मिशन को तेजगति से कराने का आदेश दिया है , उन्होंने दर्शन पूजन के बाद कहा कि जगत का पालन करने वाली माता रानी की कृपा देश व प्रदेश की जनता पर बनी रहे ,