मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी, एसएसपी व अन्य अधिकारी व पुलिस को बहनों ने कलाई पर बांधी राखी
मिर्ज़ापुर में रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व एक कार्यक्रम के दौरान करीब 200 बहनों ने जिलाधिकारी पबन कुमार गंगवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व जनपद के अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मियों को 200 बहनों ने उनकी कलाई पर राखी बांधी, बहनों के द्वारा पुलिस जवानों व पी0ए0सी0 बल के जवानों को राखी बांधा तो वहीं पुलिस के जवानों के द्वारा उनसे आशीर्वाद देते हुए उनकी रक्षा व जनपद की सुरक्षा के बारे में संकल्प लिया, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने बहनों से राखी बंधवाई तथा सेल्फी प्वाइंट पर जाकर सेल्फी भी ली ,