मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र के भटेवरा गाँव के पास रेलवे लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति का मिला शव
मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के भटेवरा गाँव के पास सामने नई और पुरानी रेल लाइन के बीच झाड़ियों में आज सुबह रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की उम्र लगभग 30 वर्ष के आस पास है, मृतक ने लाल टी-शर्ट और काली पैंट पहन रखी है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास करते हुए शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस ने बताया कि प्रारम्भिक जांच से लगता है कि नई रेल लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत होने की संभावना लग रही है ,