मिर्ज़ापुर समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद बैंडिट क्वीन के नाम से मशहूर फूलन देवी की 62 वीं जयंती मनाई
मिर्जापुर समाजवादी पार्टी ने आज पार्टी जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट पर पूर्व सांसद और दुनिया भर में बैंडिट क्वीन के नाम से विख्यात वीरांगना फूलन देवी की जयंती मनाई, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा गया कि उन्होंने समाज को जागरूक करते हुए अन्याय के खिलाफ मोर्चा खोला था, गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि पूर्व सांसद फूलन देवी समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के संरक्षण में समाज की मुख्य धारा में जुड़कर दो बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद बनीं, उन्होंने समाज को जागरूक करने के लिए अन्याय खिलाफ मोर्चा खोला, फूलन देवी का जन्म उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के गांव गोरहा गांव में 10 अगस्त 1963 को निम्न वर्ग में एक मल्लाह के घर हुआ था, ग्यारह वर्ष जेल में रहने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था, इसके बाद वह सपा की टिकट से चुनाव लड़ दो बार मिर्ज़ापुर की सांसद चुनी गई, फूलन देवी ने हमेशा अन्याय के खिलाफ़ लड़ाई लड़ने का साहसी कार्य किया,