मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल धाम नवरात्र के पहले दिन घंटा घडियालों और भक्तों के जयकारे से गुजमान हो उठा पूरा विन्ध्य क्षेत्र
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी का धाम नवरात्र के पहले दिन घंटी घडियालों सुर भक्तों के जयकारे से पूरा विन्ध्य क्षेत्र गूँजमान हो उठा, दूर दूर से माता के दर्शन करने आये भक्त माँ की एक झलक पाने के लिए कतार में धीरे धीरे आगे बढ़ते रहे, शारदीय नवरात्र मेला आज भोर की मंगला आरती से आरम्भ हो गया, नवरात्र में आदिशक्ति के नौ रूपों की आराधना की जाती है, पहले दिन हिमालय की पुत्री पार्वती अर्थात शैलपुत्री के रूप में आदिशक्ति का सविधि पूजन अर्चन करने का विधान है, विन्ध्यपर्वत और पापनाशिनी माँ गंगा के संगम तट पर विराजमान माँ विंध्यवासिनी शैलपुत्री के रूप में दर्शन देकर अपने सभी भक्तों का कष्ट दूर करती है, नवरात्र के पहले दिन श्रधालुओं ने पूरी श्रद्धा के साथ आदिशक्ति माँ विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया ,